ग्रेटर नोएडा :– यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 19 मई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से औद्योगिक भूखंड आवंटन किया गया ।
यमुना प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 2 औद्योगिक भूखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया गया।
साक्षात्कार के दौरान समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. आवेदकों द्वारा पूर्व में उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट निवेश मित्र के माध्यम से यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था।
प्राधिकरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 02 सफल आवेदकों M/s. Crescent Techno Solutions Pvt Ltd , M/s.Basant Overseas को प्राधिकरण के सेक्टर 33 में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया. आवंटियों द्वारा आवंटन पत्र UP Nivesh Mitra की website से डाउनलोड किया जाएगा. इन आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 26.26 करोड रुपए का निवेश आएगा तथा तथा क्षेत्र में 256 रोजगार का सृजन होगा