जारचा में दशहरे के दिन मंदिर में तोड़फोड़: क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 अक्टूबर 2024): जारचा थाना क्षेत्र के ग्राम छौलस में दशहरे के दिन एक गंभीर घटना घटी, जब कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में व्यापक रोष व्याप्त है, विशेषकर हिंदू समाज में काफी रोष है।

प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो करेंगे आंदोलन: जितेंद्र प्रताप सिंह

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब अधिकांश लोग रामलीला देखने में व्यस्त थे। इस बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।”

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जारचा क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि प्रशासन इस पर आंख मूंदे हुए है। हाल ही में एक गौकशी की घटना भी हुई थी, जिससे अपराधियों के हौसले और मजबूत हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे ठोस कार्रवाई करें और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

जारचा कोतवाली ने क्या कहा

इस मामले को लेकर टेन न्यूज की टीम ने जारचा कोतवाली पुलिस से बात की। कांस्टेबल रवि ने बताया कि “मामला पुलिस के संज्ञान में हैं और हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने जारचा कोतवाली के SHO से संपर्क करने और मामले को लेकर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया लेकिन उनके तरफ से फोन का कोई जवाब नहीं दिया गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share