टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (5 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए दो प्रमुख कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस पहल के तहत ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल के वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट को ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी क्षेत्र में सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित करने की अनुमति दी गई है।
टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड को यमुना सिटी के सेक्टर-28 में 125 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां कंपनी 28,440 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस परियोजना से एक हजार प्रत्यक्ष और दस हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। सरकार ने टार्क कंपनी को 7,037.50 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है।
वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट को सेक्टर-10 में 50 एकड़ भूमि पर सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई स्थापित करने की अनुमति दी गई है। इस परियोजना में 3,706 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 3,780 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह यूनिट विशेष रूप से स्माल पैनल ड्राइवर आईसी और डिस्प्ले इंटीग्रेटेड सर्किट का उत्पादन करेगी, जो बैटरी और अडॉप्टर में उपयोग होने वाली चिप्स निर्माण में सहायक होगी।
इस पहल से न केवल प्रदेश के ऑटोमोबाइल उद्योग में उन्नति की उम्मीद है, बल्कि सेमीकंडक्टर उद्योग में यूपी एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमिकॉन सम्मेलन में निवेश के आह्वान के बाद यमुना सिटी में सेमीकंडक्टर पार्क के प्रति रुचि बढ़ी है। टार्क और वामा सुंदरी के अलावा, एडिटेक सेमीकंडक्टर, भारत सेमी सिस्टम्स, और कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने भी निवेश प्रस्ताव दिए हैं, और इनके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है।
सरकार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों को विशेष लाभ प्रदान करेगी, जिनमें 75% लैंड सब्सिडी, 100 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सहयोग, और पीएफ जैसे लाभ शामिल हैं। केंद्र सरकार भी इन कंपनियों को अतिरिक्त रियायतें प्रदान करेगी। इन इकाइयों के लिए 40 से 80 हजार करोड़ रुपये तक के न्यूनतम निवेश की शर्त अनिवार्य की गई है।
इस पहल से यूपी के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय विकास होगा, जिससे यूपी का सेमीकंडक्टर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।