टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (5 नवंबर 2024): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जनपद मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में ‘हैरिटेज सिटी’ के निर्माण की घोषणा की है। यह परियोजना राया नगरीय केंद्र के तहत विकसित की जाएगी और इसका मसौदा मशहूर परामर्शदाता कंपनी CBRE South Asia Private Limited ने तैयार किया है।
योजना के अनुसार, हैरिटेज सिटी का विकास 753 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें Theme Based Heritage Centre, Yoga Wellness Centre, Convention Centre, होटल, स्थानीय कला और शिल्प के लिए Haat Development और एक पर्यटन केंद्र शामिल होगा। यह परियोजना पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में कंसेशनायर के माध्यम से विकसित की जाएगी।
प्राधिकरण ने बताया कि भूमि की उपलब्धता प्राधिकरण द्वारा कराई जाएगी, जबकि कंसेशनायर को संबंधित वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस परियोजना के विकास में होने वाले सभी अन्य खर्चे कंसेशनायर द्वारा वहन किए जाएंगे।
इस परियोजना के लिए CBRE द्वारा तैयार किए गए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में गठित PPP Bid Evaluation Committee द्वारा अनुमोदित किया गया है। अब CBRE को बिड दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, और जल्द ही कंसेशनायर का चयन कर इस परियोजना का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस परियोजना के माध्यम से मथुरा में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।