Sharda University में व्हाइट कोट सेरेमनी का हुआ आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 अक्टूवर 2024): ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में नए सत्र में एडमिशन लेने वाले एमबीबीएस के छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया इस दौरान पर छात्रों को वाइट कोर्ट पहनाकर उन्हें शपथ भी दिलाई गई।, । कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता,मुख्य अतिथि गुरु नानक आई सेंटर की डायरेक्टर डॉ कीर्ति सिंह, लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ एलएच राज घोटेकर, डॉ रिमा एम्स दिल्ली,डॉ धर्मेंद्र सिंह गंगवार अध्यक्ष एम्स रेवाड़ी , विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की डीन डॉ निरुपमा गुप्ता ने दीप जलाकर किया।

शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि वाइट कोट डॉक्टर्स की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना सिर्फ हमारा सपना नहीं होता हमारे माता-पिता के सपने और उम्मीदें भी इसके साथ जुड़ी होती है। विश्वविद्यालय में नीट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों ने एडमिशन लिया है। हमारा यही मकसद है आप अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छे इंसान बनकर निकले। कल जो लेक्चर होना वाला है उस विषय को पढ़कर आए। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो रिसर्च व नवाचार पर ध्यान देना होगा। विश्वविद्यालय में जितनी भी सुविधा है उसका भरपूर इस्तेमाल करें।

कार्यक्रम के गुरु नानक आई सेंटर की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ किर्ति सिंह ने छात्रों से कहा कि आप भारत का भविष्य है। आपकी भागीदारी से ही हमारा देश विश्व गुरु बन सकता है। आप अपने अंदर आत्मविश्वास रखें की आप जो कर सकते वो कोई नही कर सकता यही चीज जो आपको सबसे अलग बनाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share