टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार एवं इंडिया एक्सपो मार्ट के सहयोग से 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक UPITS 2024 का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने टेन न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि पूरी दुनिया में भारत की चमक और दमक बढ़ी है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य का परसेप्शन बदलने का काम किया है।
UPITS 2024 में निश्चित रूप से काफी संख्या में फुटफॉल होगा और पिछले साल ही अनाउंस कर दिया गया था कि 25 सितंबर से 29 सितंबर तक हर साल इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पहले की सरकारों के बारे में बताते हुए कहा कि उनको केवल नोट और वोट से मतलब रहता था, वे जाति और परिवार तक सीमित रह जाते थे। परिवार से निकल पाएं तो जाति तक सीमित रह जाते थे।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाई और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा। बड़ी-बड़ी दुनिया की जो मल्टीनेशनल कंपनी है और देश की जो बिजनेस हाउसेस हैं सभी इसमें शामिल हो रहे हैं। लगभग ₹1500 करोड़ का एक प्लान शिलान्यास किया था, जिसका उद्घाटन किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि उतर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर प्रदेश में लोकार्पित किया गया है।
निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला है, इसमें युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी उसमें 33 लाख 50 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट हुई जो आज बढ़कर 40 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। यह दर्शाता है कि इन्वेस्टर्स का भरोसा और विश्वास भी जीता गया है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना , 2017 से 2022 तक में अब सर्वोत्तम प्रदेश की योजना है। युवा कोविड के टाइम में अपना प्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र , तेलंगाना, आंध्र उड़ीसा में काम कर रहे थे और वह जब वापस आए उनकी स्किल मैपिंग की गई और उनको वही रोजगार प्राप्त कराया गया। AI और सेमीकंडक्टर जैसी तमाम चीजों को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर के बढ़ाने की तैयारी कर रही है । उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बने इसके लिए ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, इस तरह के जो ट्रेड शो हैं निश्चित रूप से मील का पत्थर बन रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।