टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) के सहयोग से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show – यूपीआईटीएस) का दूसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन व्यापारिक समुदाय (business community) के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां विभिन्न उत्पाद (products) और सेवाएं (services) एक ही छत के नीचे प्रदर्शित की जा रही है।
दूसरे दिन, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने इस कार्यक्रम का दौरा किया और एक्जीबिटर्स (exhibitors) से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न उत्पादों के अलावा ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (One District, One Product – ODOP) से जुड़े उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है।
मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य (state) है जो अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो (international trade show) आयोजित कर रहा है। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में हो रहा है। उन्होंने कहा कि लघु और सूक्ष्म उद्योगों (micro and small industries) के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि उन्हें बड़े बाजार (large market) का लाभ मिल रहा है। इस साल वियतनाम (Vietnam) को पार्टनर कंट्री (partner country) के रूप में शामिल किया गया है, जिससे व्यापारिक संबंधों (business relations) को और मजबूती मिलेगी।
मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस साल व्यापारियों का कारोबार (business) 10,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार अपने ट्रेड शो का आयोजन करने का साहस किया है, जो इंडिया एक्सपो मार्ट और सरकारी विभागों (government Departments) के सहयोग से सफल हो रहा है। राकेश सचान ने एनसीआर के निवासियों से अपील की कि वे इस भव्य आयोजन (grand event) का हिस्सा बनें और यहां अवश्य आएं। पिछले संस्करण में लगभग 3.5 लाख लोग इस आयोजन में शामिल हुए थे, और इस बार भी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाले एक्जीबिटर्स को अच्छे ऑर्डर (good orders) मिले थे, और इस बार भी इसी तरह की उम्मीद है।
इस प्रकार, यूपीआईटीएस 2024 तकनीकी प्रगति (technological progress) और व्यापारिक संभावनाओं को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह आयोजन नोएडा में आईटी (IT) और संबंधित उद्योगों (related industries) के लिए नई दिशा दिखा रहा है, और व्यवसायियों को एक साथ लाने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।