राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाढ़ा में शिविर लगा बच्चो को किया जागरूक

सौरभ श्रीवास्तव

(31/10/2017) ग्रेटर नॉएडा :

गौतम बुध नगर के डाढ़ा ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चो के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया |

शिविर का शुभारम्भ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर किया गया | इस शिविर द्वारा वहां उपस्थित बच्चो को उनके जीवन यापन से जुड़े अधिकारों के बारे में बता जागरूक किया गया तथा उसके बाद बच्चो से कुछ प्रश्न पूछे गए जिनका बच्चो ने बड़ी सरलता से जबाब भी दिया |

शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क किताबों, मीडे मील और स्कूल बैग उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में पूछने पर प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की सभी संचालित योजनाओ का लाभ मिल रहा है। बच्चो ने भी बताया की हमें सभी सुविधा ठीक ढंग से मिल रही है |

बच्चो के लिए दिया जाने वाला मिड मील का भी निरिक्षण किया गया

कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव जिला विधिक सेवा नीलू मैनवाल उपस्थित रही। साथ ही पैनल अधिवक्तागण चरण सिंह भाटी, आदित्य भाटी, अफरोज खां, प्रधानाचार्य चंचल, अनीता कानूनगो तहसील तथा शारदा विश्वविद्यालय से प्रोफ़ेसर रूपेंद्र प्रकाश यादव, प्रोफ़ेसर डा. आशीष सिंघल, विवि परमशर्दाता विजय नागर और विधिक के छात्र उपस्थित थे |

Share