बैंकों में ग्राहकों की बढ़ने वाली भीड़ के लिए सभी बैंक शाखाओं में सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ।डीएम

भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप 500 एवं ₹1000 के नोट का प्रचलन बंद करने के संबंध में कल दिनांक 10 नवंबर को बैंकों में ग्राहकों की बढ़ने वाली भीड़ के संबंध में सभी बैंक शाखाओं में सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इस संबंध में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर नागेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा अपने कैंप कार्यालय नोएडा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सभी बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा सभी शाखाओं में अलग अलग काउंटर लगाकर जनसामान्य को सुविधा प्रदान की जाए और सबसे पहले गरीब व्यक्तियों को उनके द्वारा लाभ पहुंचाया जाए और उनका काउंटर सभी शाखाओं में अलग से लगाया जाए एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में चल रहे कार्यक्रम के दौरान विदेशियों को हो रही असुविधा के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और वहां पर काउंटर लगाने के लिए स्टेट बैंक के द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई और कल 10 नवंबर को एक्सपो मार्ट में sbi के द्वारा काउंटर लगाकर विदेशियों के 500 एवं 1000 के नोटों एक्सचेंज किए जाएंगे ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस संबंध में जिलाधिकारी ने पुलिस ऑफिसर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा बैंक शाखाओं में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी जाए ताकि किसी शाखा में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। इस संबंध में जिला प्रबंधक लीड बैंक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा ₹4000 कीमत के 500 एवं हजार रुपए के नोट एक बार में एक्सचेंज किए जाएंगे और इसके अलावा 500 एवं 1000 के नोट कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं उसके लिए कोई निर्धारित सीमा तय नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि 1 दिन में एक व्यक्ति को बैँक से मात्र ₹10000 का भुगतान ही किया जाना संभव होगा और कोई भी व्यक्ति 1 सप्ताह में ₹20000 का भुगतान बैंक से प्राप्त कर सकेगा इससे अधिक का भुगतान किसी भी व्यक्ति को नहीं किया जाएगा राकेश चोहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share