दीपावली के अवसर पर सरकार की सोशल सेक्टर योजनाओं में 93 लाभार्थियों के खातों में डीवीटी के जरिए भेजे पैसे

 

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा दीपावली से पहले सोशल सेक्टर की योजनाओं में 93 पात्र लाभार्थियों को 28.75 लाख रुपये की धनराशि उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दीपावली से पूर्व राष्ट्रीय पारीवारिक लाभ योजना के 60 आवेदकों के बैंक खातो मे रुपया 18 लाख डी बी टी  के माध्यम से उपलब्ध कराकर योजना का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार शादी अनुदान योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के 9 आवेदकों के बैंक खातो मे डी बी टी के द्वारा रुपया 1.80 लाख  एवं अनुसूचित वर्ग के 16 आवेदकों 3.20 लाख रूपये की  धनराशि उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराया गया है।
अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत 08 व्यक्तियों के बैक खातों मे रुपया 5.75 लाख की धनराशि डी बी टी के माध्यम से उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराया गया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रति पात्र आवेदक रुपये 30 हजार, शादी अनुदान योजनान्तर्गत प्रति पात्र आवेदक रुपये 20 हजार एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत मामले की गम्भीरता के अनुसार देय होता है। इस प्रकार उक्त तीनो योजनाओं मे कुल 93 पात्र आवेदकों  के बैंक खातो  मे रुपया 28.75 लाख डी बी टी के माध्यम से उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराया गया है।
Share