टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18 फरवरी 2024): 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल कराने वाले गिरोह का एसटीएफ भंडाफोड कर गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इन चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुरूवचन पुत्र रविन्द्र चौधरी निवासी ग्राम बेहडा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर, राजकुमार उर्फ नीटू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खन्दोई थाना नरसेना बुलन्दशहर, आयूष चौधरी पुत्र अजय चौधरी निवासी ग्राम डबाना थाना निवाडी, गाजियाबाद, रिया चौधरी पुत्री अजय चौधरी निवासी ग्राम डबाना थाना निवाडी गाजियाबाद के रूप में हुई है। इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 3 ब्लूटूथ डिवाईस, 07 ईयर फोन डिवाईस, 01 माइक्रोफोन, 04 स्पेयर बैटरी, 02 मोबाइल फोन सिम, 02 चिमटी, 01 सूईधागा, 05 मोबाइल फोन, 01 कार हुण्डई (आई-20 नं० यूपी-14बीएन 3555), अभियुक्त राजकुमार के नाम का उ०प्र० पुलिस आरक्षी का फर्जी परिचय पत्र बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को सीआरएस पब्लिक स्कूल पावी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के पीछे गली में, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
जानें पूरा मामला
एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ को उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17, 18 फरवरी-2024 को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में धांधली / फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाइयों को परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी कराने हेतु दिये निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट, नोएडा के पर्यवेक्षण तथा श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड यूनिट, नोएडा के नेतृत्व में निरीक्षक सचिन कुमार, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर जनपद गाजियाबाद में भ्रमणशील रहकर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान एस०टी०एफ० फील्ड यूनिट नोएडा को दिनांक 17-02-2024 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सीआरएस पब्लिक स्कूल पावी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में लोग ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर प्रश्न पत्र को बाहरी व्यक्ति द्वारा हल किया जा रहा है तथा इसी सम्बन्ध में स्कूल के पीछे गली में खुले मैदान में खडे ट्रक आदि के बीच में एक गाडी हुण्डई सफेद रंग की खडी है और इस गाडी में बैठे लडके ब्लूटूथ के माध्यम से स्कूल के अन्दर बैठी एक लडकी को परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करवा रहें है। जिसके उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना ट्रोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद की पुलिस के सहयोग से घेराबन्दी करके उपरोक्त स्थल से अभियुक्त गुरूवचन, राजकुमार एवं आयुष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। इसके अलावा अभियुक्ता रिचा चौधरी को परीक्षा केन्द्र से नियमानुसार हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गुरूवचन पुत्र रविन्द चौधरी निवासी ग्राम बुडासा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 27 साल है और वह बी०ए० पास है। बताया कि वह जनपद मेरठ में फिजिकल की ट्रेनिंग का स्कूल चलाता है, यही पर उसके मोनू मलिक निवासी कांधला जनपद शामली तथा सहारनपुर का रहने वाला प्रिंन्स स्टूडेन्ट थे, तभी से वह इनके संपर्क में आया था। मोनू मलिक एंव कपिल निवासी बेगमाबाद थाना बिनौली जनपद बागपत आपस में मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने का गैंग चलाने लगे, जिसमें गुरूवचन भी शामिल हो गया। इस गैंग ने वर्ष 2021 में जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड में वन विभाग की उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में स्कीन शेयरिंग करके धांधली करी थी । प्रिन्स के माध्यम से ही गुरूवचन की मुलाकात राज कुमार निवासी खनोई थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर से हुई थी ।
राज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खनोई थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 32 साल है और वह बी०ए० पास है। बताया कि वह वर्ष 2013 में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था परन्तु सफल नही हो पाया था। इसके बाद राज कुमार ने पुनः दुबारा नाम बदलकर नीटू पुत्र महेन्द्र सिंह के नाम से हाईस्कूल किया और नीटू के नाम से कम उम्र का आधार कार्ड भी बनवाया और इसी के आधार पर इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने हेतु फार्म भरा था तथा राज कुमार की परीक्षा कल दिनांक 18-02-2024 को जनपद सहारनपुर में होनी थी । राज कुमार द्वारा इस भर्ती परीक्षा के दौरान इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थी रिया चौधरी पुत्री अजय निवासी ग्राम डबाना थाना निवाडी गाजियाबाद से संपर्क किया तथा गुरुवचन एवं राज कुमार ने मिलकर रिया चौधरी को नकल कराने हेतु Bluetooth device का Setup बनाया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 73/24 पर धारा 418/465/468/471/120बी भादवि एवं 9 UP PUBLIC EXAMINTION (PREVENTION OF UNFAIR MEANS) ACT 1998 का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।