विश्व एनीमेशन दिवस का के मौके पर आई.टी.एस कॉलेज में एनीमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज के कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग विभाग के सी.एस.आई. के छात्र अध्याय ने विश्व एनीमेशन दिवस के अवसर पर आज थिम आधारित एनीमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर संस्थान के अधिशासी निदेशक डा0 विकास सिंह, डीन अकादमीक डाॅ0 गगनदीप अरोडा, कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार उपस्थित रहे।
डाॅ0 विकास ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इस तरह की तकनीकी प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों में भाग लेने से उनकी क्षमता एवं रचनात्मक कौशल का विकास होगा। इसके उपरांत कम्प्यूटर साइंस विभागा के संयोजक एवं सहायक प्रो0 अभिषेक सिंह वर्मा ने प्रतिस्पर्धा के नियमों की प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने थीम आधारित एनिमेशन क्लिप तैयार किए जिन्हेें न्यायाधीशों के पैनल ने मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं की घोषणा की।  कार्यक्रम अंत में संयोजक एवं सहायक प्रो0 अभिषेक सिंह वर्मा एवं कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र वितरीत करते हुए हार्दिक शुभकामानाऐं दी।
Share