टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18.02.2022) : आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12.03.2022 के सफलता के लिए पीठासीन अधिकारी एम ए सी टी के साथ की गयी बैठक ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सप्तम् गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 18.02.2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम, गौतमबुद्वनगर से श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि आगामी राष्टीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित 878 वादों को चिन्हित किया गया है। उपर्युक्त चिन्हित किये गये सभी वादों में प्री-टायल की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। आगामी राष्टीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अशोक कुमार सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राजीव कुमार वत्स, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे।