UPITS 2024: Greater Noida Authority के OSD N K Singh से खास बातचीत, प्राधिकरण की योजनाओं को लेकर क्या बोले

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को अपना अपना प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD N K Singh ने टेन न्यूज से खास बातचीत में बताया कि वह प्राधिकरण की योजनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में UPITS का आयोजन एक सुनहरा अवसर है और हम लोगों ने पहले ही औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आम लोगों तक पहुंचने के लिए प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा अथॉरिटी एवं तमाम अथॉरिटीज के साथ मेल जोल होने के कारण कुछ अच्छी सीख भी मिलती है। एक निवेशक का अल्टीमेट डेस्टिनेशन मिला है और हाल ही में कुछ योजनाएं आईटी क्षेत्र में कुछ व्यवसायिक भूमि की योजनाएं भी आई है। जो निवेशक की जागरूकता बता रही है कि इस क्षेत्र के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। प्राधिकरण क्षेत्र आम जनमानस के हित के काम करती है। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी दावा किया है कि आने वाले समय पर सिर्फ एनसीआर ही नहीं सिर्फ नॉर्थ इंडिया ही न नही बल्कि पूरे भारत में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से आगे बढ़ेंगे। UPITS 2024 एक ऐसा महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों और जनमानस के विकास के लिए उपकारी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share