टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के सहयोग से 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक यूपीआईटीएस (UPITS) का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ ने किया, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
नोएडा द्वारा इस साल यूपीआईटीएस में 1200 स्क्वायर मीटर (Square Meters) के क्षेत्र में विभिन्न प्रोजेक्ट्स (Projects) को प्रदर्शित किया जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, “इस बार 1200 स्क्वायर मीटर का एरिया मिला है, इस बार हमने अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट को डिस्प्ले (Display) किया है और इस एग्जीबिशन (Exhibition) के माध्यम से हम पब्लिक (Public) से कहना चाहते हैं कि आईटी कंपनियों (IT Companies) को हम प्रायोरिटी (Priority) दे रहे हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इस बार डाटा सेंटर (Data Center) और ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। “जो भी अथॉरिटी की तरफ से जो भी सुविधा मिलेगी, उसको हम यहां एक्जीबिट करेंगे और लोग यहां आएंगे अपने क्वेरीज (Queries) को लेकर, जिन्हें सॉल्व (Solve) किया जाएगा।”
नोएडा से 15 से 16 स्टॉल्स (Stalls) लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग (Textile Manufacturing), और इलेक्ट्रिक सामान (Electric Goods) शामिल हैं। ये स्टॉल्स लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे और उनकी Queries का समाधान करेंगे। लोकेश एम ने कहा कि यह एक प्लेटफार्म (Platform) है, जहां नोएडा की गतिविधियों को प्रदर्शित करने और विज्ञापन (Advertising) करने का अवसर मिलेगा।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग आएं और अपनी जिज्ञासाओं को लेकर सवाल पूछें, ताकि वे यहां से सही जानकारी प्राप्त कर सकें। “जितने भी यहां फुटफाल (Footfall) है, वह हमारे स्टॉल के पास आ रहे हैं,” उन्होंने कहा।
इस प्रकार, यूपीआईटीएस 2024 एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां तकनीकी प्रगति (Technological Advancement) और व्यवसायिक संभावनाओं (Business Opportunities) को साझा किया जा रहा है। यह आयोजन नोएडा में आईटी और संबंधित उद्योगों के लिए एक नई दिशा (New Direction) दिखा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।