टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश की फाइनेंशियल कैपिटल (Financial Capital) नोएडा कई मायनों में काफी खास है। यहां अनेकों प्रकार के ब्रांड्स (Brands) की मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) होती है। नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (Apparel Export Cluster) के प्रेसिडेंट ललित ठुकराल (Lalit Thukral) ने बताया कि सभी इंटरनेशनल ब्रांड्स (International Brands) नोएडा में बनते हैं, जो इस शहर की खूबसूरती है।
यहां हाथ का काम (Handwork), कढ़ाई (Embroidery), और बीड वर्क (Bead Work) भी होता है। क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स (Quality Products) नोएडा से निर्यात (Export) होते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) के द्वितीय संस्करण में खूबसूरत ड्रेस (Beautiful Dresses) डिस्प्ले की गई है।
स्टॉल पर महिलाओं के सशक्तिकरण (Women Empowerment) की तस्वीरें नजर आ रही हैं। यह तस्वीर महिला सशक्तिकरण को बताने के लिए काफी है कि आज महिला आत्मनिर्भर बन रही है। इसके साथ ही, इंटरनेशनल मैच (International Match) में खिलाड़ियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़े भी नोएडा में बनाए जा रहे हैं। ललित ठुकराल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में रोजगार (Employment) को बढ़ावा दिया जा रहा है और जो कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है, उसे यहां प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।