टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 सितंबर 2024): थाना दनकौर पुलिस (Dankaur Police Station) ने किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल (Tubewell) की इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor )चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 01 बिजली मोटर, 08 कटी बिजली मोटर के पुर्जे, 01 स्टेपलाइजर, भारी मात्रा में कॉपर वायर, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।
थाना दनकौर पुलिस (Dankaur Police Station) ने ने चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना की सहायता से किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल की इलेक्ट्रिक मोटर चोरी (Electric Motor ) करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए, खेतो से विद्युत मोटर चोरी करने वाले 04 चोरों वहीद फकीर उर्फ रैन्चो, शहनवाज, शहजाद और कपिल को बिजलीघर तिराहे पर गलगोटिया की तरफ से जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 01 बिजली मोटर, 08 कटी बिजली मोटर के पुर्जे, 01 स्टेपलाइजर, भारी मात्रा में कॉपर वायर, 01 अवैध देशी तंमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि नं0 एचआर 30 जी 9889 बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीका
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार (ADCP Greater Noida Ashok Kumar) ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है। आरोपी रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत किसानो के खेतों मे लगी ट्यूबवैल की बिजली मोटर व कॉपर की तार चोरी करते है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह पहले दिन में खेतों मे घूमकर रैकी कर यह देखते है कि रात्रि में उन्हे किस-किस ट्यूबवैल की बिजली की मोटर को चुराना है और किस रास्ते से आना है व जाना है। रात्रि मे आरोपी अपनी स्विफ्ट कार से आते है और गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खडी करने के बाद चुपके से देखते है कि कोई व्यक्ति ट्यूबवैल पर मौजूद तो नहीं है। यह सुनिश्चित होने के बाद की ट्यूबवैल पर कोई व्यक्ति नहीं है, आरोपी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। आरोपी एक रात में एक से अधिक ट्यूबवैल की बिजली की मोटर को चोरी करते है तथा राह चलते फेरी वाले कबाड़ियो को बेच देते है और उससे प्राप्त धन को आपस में बराबर बाँट लेते है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।