Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 मई 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सड़क हादसा (Road Accident) होने की खबर सामने आई है। बता दें कि आज गुरूवार को थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और ईंट से लदे एक ट्रैक्टर- ट्राली में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होने पर मौके पर हड़कंप मच गया और वहीं हादसे में ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक और बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही हादसे में ट्रेक्टर ट्राली और बस भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार हुए ट्राली चालक और बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायल चालको का ईलाज जारी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share