टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05 सितंबर 2024): गुरूवार, 05 सितंबर को रामलीला कमेटी (Ramlila Committee) की एक बैठक आर्य समाज मंदिर सूरजपुर (Arya Samaj Mandir, Surajpur) में आहूत की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रम (2 अक्टूबर 2024 से रामलीला प्रारंभ से लेकर रामलीला 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा महोत्सव) विजय महोत्सव 2024 (Vijay Mahotsav 2024) की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में रामलीला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई और भूमि पूजन पर यज्ञ हवन करके किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह भाटी ने की बैठक का संचालन रामलीला कमेटी के महा मंत्री सत्यपाल शर्मा ने किया।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष सत्यवीर सिंह भाटी ने कहा कि गतवर्षों के भाँति ऐतिहासिक रामलीला होगी। जिसमें भगवान राम के आदर्श आर्य मर्यादाओं को रामलीला के कलाकार मंचन के द्वारा प्रस्तुति करेंगे। बैठक में मुख्यरूप से सत्यवीर भाटी, सत्यपाल शर्मा, लक्ष्मण सिंघल, टेकचंद प्रधान, ओमवीर बैसला, कर्मवीर आर्य, सुनील शर्मा एडवोकेट, विनोद पंडित, राजेश ठेकेदार, सुभाष शर्मा, किट्टी बिजेंद्र मुद्ग़ल, योगेश अग्रवाल, देवा पंडित, अनिल भाटी, भगत सिंह आर्य, रघुवीर जेसीबी, विशाल गोयल, विशाल कुमार, नितिन शर्मा एडवोकेट आदि दर्ज़नों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।