ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में टंकी का पानी पीने से 40 लोग हुए बीमार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 सितंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West ) की नामी सोसायटी में टंकी के पानी पीने से 35-40 व्यक्तियों की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को उपचार दिया और स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की, अब सभी लोग सुरक्षित है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख (Police Station Bisrakh) क्षेत्र अंतर्गत इको विलेज-2 सोसायटी (Eco Village-2 Society) के एओए (AOA) द्वारा पानी की टंकी साफ करायी गयी थी, पानी की सफाई में उपयोग कराने वाले मैटेरियल से पानी प्रभावित हो गया। जिसमें लगभग 35-40 व्यक्तियों की पानी पीने से स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर जांच की गयी, सभी व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं। दूषित पानी के संबंध में स्वास्थ विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share