टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 जुलाई 2024): प्रतिष्ठित कवि, लेखक, पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता ओम रायजादा के ‘मिशन वन लाख प्लांट्स’ के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पॉकेट 2, ओमेगा वन की एक ग्रीन बेल्ट में पौधा रोपण किया गया। जिसमें 100 से अधिक पीपल, नीम, आंवला व सहजन के पौधे लगाए गए।
यमुना प्राधिकरण ओएसडी शैलेंद्र भाटिया (Yamuna Authority OSD Shailendra Bhatia) ने पर्यावरण का महत्व समझाया और उन्होंने बताया कि इंसान पर्यावरण से जितनी ऑक्सीजन लेता है उतनी ऑक्सीजन लौटने के लिए प्रयास नहीं करता है। शैलेंद्र भाटिया और आनंद मोहन ने ओम रायजादा के पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाने के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर शैलेंद्र भाटिया नोडल ऑफिसर, नोएडा एयरपोर्ट और ओएसडी यमुना प्राधिकरण, आनंद मोहन, डायरेक्टर हार्टिकल्चर नोएडा अथॉरिटी और सीनियर मैनेजर यमुना अथॉरिटी, ब्रिगेडियर (रि) एन पी एस चौहान, कर्नल आर डी इस चौहान, मनजीत सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, जे पी श्रीवास्तव, बी एस परिहार, ग्रुप कैप्टन (रि) ए के सिन्हा, मंजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष पी 3, परितोष भाटी, मयंक, अंजू पुंढीर, ज्योति, निधि माहेश्वरी, मनोज सिंघल व ओम रायजादा सपरिवार उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।