टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (01 जुलाई 2024): सोमवार को देश में नए क़ानून के लागू होने के संदर्भ में पुलिस द्वारा एक संवाद बैठक सेक्टर बीटा-2 थाना पर आयोजित की गयी। बैठक में शहर के सामाजिक संगठन एवं आरडब्लूए सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को भारतीय न्याय संहिता के संदर्भ में जानकारी साझा की गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा थानो पर गोष्ठी आयोजित कर विवेचकों व स्थानीय नागरिकों को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उनके द्वारा तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) में महत्वपूर्ण बदलावो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विधिक कार्रवाई में नये कानूनों के तहत ही सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये। फोरेंसिक टीम से अनिवार्य रूप से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जाये व साक्ष्यों व महत्वपूर्ण तथ्यों का संरक्षण/संकलन करते हुए नये प्रावधानों के अंतर्गत ही वैधानिक कार्रवाई की जाये।
इस बैठक के एक्टिव सिटीज़न टीम की तरफ़ से हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह सुनील प्रधान, मुकुल गोयल, राहुल नम्बरदार, रस्मी आदि उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।