जिले में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर मनाया गया बलिदान दिवस , बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 जुलाई 2024): रविवार 30 जून को भाजपा जिला कार्यालय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr Syama Prasad Mukherjee) का बलिदान पखवाडा 23 जून 2024 से 6 जुलाई 2024 जन्मदिन तक पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद पूर्व किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर (Vijay Pal Singh Tomar) ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्म ६ जुलाई 1901 को हुआ था वो एक प्रखर राष्ट्रवादी शिक्षाविद जन संघ के संस्थापक हम सबके प्रेरणा स्त्रोत और एक भारत अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे। देश की अखंडता के लिए धारा 370 का पुरजोर विरोध किया। एक देश दो विधान नहीं चलेंगे का नारा दिया और उनका बलिदान अखंड भारत बनाने के लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गये और वहीं पर उनकी षड्यंत्र के तहत (उनका बलिदान )हत्या कर दी गई। जो की आज तक उस बलिदान (हत्या) का रहस्य जाँच का विषय रहा है। उनके बलिदान के बाद राष्ट्रवादी लोगों का नारा रहा जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर सारे का सारा हमारा है।

आगे विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक अखंड भारत के सपने को कश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया। आज उनके मार्ग पर भाजपा की सरकार काम कर रहीं है। आज भारत पीओके को लेकर अखंड भारत बनाने के लिये तैयार है। आज भारत विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। आज देश में चहुंमुखी तरफ़ विकास हो रहा है। आज देश विकसित भारत और विश्व गुरु बनने के लिए आगे बढ़ रहा है।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस जन्मदिन पखवाडा संगोष्ठी पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा (MLC Shri Chand Sharma) ने बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान (पुण्यतिथि) देश को अखंड भारत बनाने के लिये हुआ। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर अखंड भारत बनाने का कार्य किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी (BJP District President Gajendra Mavi) ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को उनके अनुसरण मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित कार्यों में लगेंगे।

इस अवसर अवसर पर मुख्यरूप से युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, दिनेश भाटी आदि हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान – जन्मदिन पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share