गौतमबुद्ध नगर के मेधावी छात्र- छात्राओं को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 जून 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के द्वारा शनिवार, 29 जून को लोक भवन लखनऊ (Lok Bhawan Lucknow) में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024 के हाई स्कूल (High School) एवं इंटरमीडिएट (Intermediate) कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सीएम योगी ने ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग की खरीद के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1200 की धनराशि उनके माता-पिता/ अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की भांति शनिवार को जनपद स्तर पर भी वर्ष 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह दादरी (Dadri Assembly Constituency) के विधायक तेजपाल नागर (MLA Tejpal Nagar), विधान परिषद सदस्य (Legislative Council member) श्रीचंद शर्मा (sri Chand Sharma), गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी (Gautam Buddha Nagar District Magistrate) मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) एवं मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) की गरिमामय में उपस्थित में आयोजित हुआ।

सम्मान समारोह में कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावको व छात्र-छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। उसके बाद विधायक दादरी, विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हाई स्कूल के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले 12 व इंटरमीडिएट में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा जनपद के कुल 22 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा ₹21000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं विधान परिषद सदस्य द्वारा छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को सराहा गया तथा भविष्य में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के विगत परीक्षा में परिणाम की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपके द्वारा विगत परीक्षाओं में कठिन परिश्रम करते हुए परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है, इसी प्रकार आगे भी आगामी परीक्षाओं में इसी प्रकार से परिश्रम करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर जनपद, स्कूल, शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share