गलगोटियास विश्वविद्यालय द्वारा 5 दिवसीय फ़ैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारम्भ

गलगोटियास विश्वविद्यालय में आज 6 मई, 2024 से 10 मई, 2024 तक चलने वाले “क्लाउड प्रैक्टीशनर (AWS)” शीर्षक के अन्तर्गत 5-दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम (FDP) का आयोजन गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (SCSE), विभाग द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ गलगोटियास विश्वविद्यालय के वॉइस चॉसलर डा० के० मल्लिकार्जुन बाबू और प्रो० वाइस चांसलर डा० अवधेश कुमार के संरक्षण में किया गया। गलगोटियास विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साईंस ऑफ़ इंजीनियरिंग विभाग की डीन डा० सुनीता यादव कार्यक्रम की समन्वयक: डॉ० चारु अग्रवाल, वैशाली गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

यह कार्यक्रम ऑफलाइन मोड में ICT अकादमी के सहयोग से गलगोटियास विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साईंस ऑफ़ इंजीनियरिंग विभाग की डीन डा० सुनीता यादव के दिशा निर्देशन में किया गया।
इस पाँच दिवसीय “फ़ैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम” का मुख्य उद्देश्य शिक्षक सदस्यों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। और कक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभावी एकीकरण करना है।

इस बहुत ही महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में (गलगोटियास विश्वविद्यालय) के 20 प्रतिभागी और 10 प्रतिभागी बाह्य कॉलेज और विश्वविद्यालयों से भाग ले रहे हैं। जिसमें विशेष रूप से बेनेट विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, इंटीग्रेटेड एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद, सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद, वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर, अजय कुमार गार्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद) सम्मिलित हैं।

संसाधन व्यक्ति: इस एफडीपी कार्यक्रम के मुख्य ट्रेनर हैं आदित्य झा, जो प्रशिक्षण और विकास, आईसीटी अकादमी में तकनीकी प्रशिक्षक हैं। वो अगले पाँच दिनों तक अपने बहुमूल्य ज्ञान से सभी को ओतप्रोत करेंगे।

Share