भारत शिक्षा एक्स्पो 2024 का सफल समापन समारोह दिनांक 13 नवंबर 2024 को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ इंद्रेश कुमार,वरिष्ठ प्रचारक आर. एस. एस. थे।आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप ने इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्स्पो, 2024 में 11 से 13 नवंबर 2024 में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आई टी एस के स्टॉल की की मुख्य विशेषता करियर काउंसलिंग के साथ-साथ छात्रों द्वारा विकसित इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट थे। आई टी एस के छात्रों द्वारा बनाई हुई एल्मो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट ने विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को बहुत लुभाया। एल्मो गोल्फ कार्ट पर्यावरण को समर्पित पूरी तरह से आई टी एस के छात्रों द्वारा डिजाइन की गई हैI आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप के स्टाल पर डॉ इंद्रेश कुमार, पहुंचे और छात्रों द्वारा बनाए गए ऑटोमेटिक फिजियोथैरेपी मशीन, ट्रिपल पावर पी सी यू,ऑटोमेटिक माइल्ड रॉ राइस ऐज फाइंडर मशीन व डिजिट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम को देखा और संबंधित प्रश्न पूछे तथा छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर डॉक्टर मयंक गर्ग की लीडरशिप में आई टी एस ग्रेटर नोएडा मे भारत सरकार मान्यता प्राप्त 3 इनक्यूबेटर काम कर रहे हैं जिनमें अत्यधिक सुविधाओं से युक्त लैब हैंI यहां छात्र छात्राओं के आइडिया को इनक्यूबेट करके उसे स्टार्टअप में परिवर्तित करने का सफल प्रयास किया जाता है। आई टी एस ग्रेटर नोएडा के इनक्यूबेशन सेंटर में 39 स्टार्टअप कार्य कर रहे हैं। इसके साथ-साथ 72 प्रूफ ऑफ कांसेप्ट छात्रों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में विकसित किया जा चुके हैं। आई टी एस के एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में यह सार्थक प्रयास निश्चय ही भारत के भविष्य को संवारने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।