टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29/08/2022): जेवर विधानसभा क्षेत्र में पहला 220 केवी बिजलीघर स्थापित किया गया है। यह बिजली घर 26 महिने में 77 करोड़ रूपये की धनराशि से बन कर तैयार हुआ है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि इस विधानसभा में आजादी के बाद यमुना प्राधिकरण के सहयोग से पहला नवनिर्मित 220 केवी बिजलीघर जनता को समर्पित किया गया है।
आगे विधायक ने बिजली घर पर कहा कि यह बिजली घर 77 करोड़ की धनराशि से 26 माह में बनकर हुआ तैयार।
और निश्चित ही यह बिजली घर आगे चलकर जेवर विधानसभा की औद्योगिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।
साथ ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को बिजली घर सौगात के रूप में देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।