गौतमबुद्ध नगर में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन: भाजपा ने निकाली बाइक रैली, मतदान करने की अपील

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 अप्रैल 2024): गौतमबुद्ध नगर में द्वितीय चरण में मतदान होना है, और इस बाबत आज बुधवार, 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लग गया। वहीं आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर बिलासपुर चेयरमैन संजय चेची के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में बाइक रैली निकाल कर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में जागरूक मतदाता रैली निकाली गयी।

जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बाइक रैली के दौरान कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से एक एक वोट भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को पड़े उसके लिये घर घर मतदाता पर्ची का वितरण करें।बाइक रैली पर युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर व बिलासपुर चेयरमैन संजय चेची ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को यहाँ से ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के इस बार 400 पार संकल्प की पूरा करना है।

भाजपा नेता प्रवीन कुमार सैन ने बताया कि चप्पा चप्पा कमल ही खिलेगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्षेत्र वासियों को पूर्ण विश्वास है। ऐसा प्रधानमंत्री ना कभी मिला है ना कभी मिलेगा। मोदी किसी भी काम को करते है तो वह पूरी गारंटी से करते है, और यही विश्वास फिर तीसरी बार कमल का फूल जनता जनार्दन खिलाने जा रही है। और यह भी बताया की बाइक रैली निकालने का उद्देश्य केवल मतदाताओं को जागरूक कर मत प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह ग्रामवासियों से करना है। भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा की लोकप्रियता क्षेत्र वासियों में भली भाती दिख रही है जोकि अन्य दलों के प्रत्याशियों के प्रति बिल्कुल भी नहीं दिख रही, कमल खिला है और फिर कमल खिला फिर तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी।

रैली में उपस्थित जिला अध्यक्ष भाजपा गजेंद्र मावी, राज नागर, संजय चेची चौ. भरत सिंह, टीकम सिंह, भजनी सिंह,बलराज, रविंद्र प्रधान, करण सिंह, जगत प्रधान, जीतू, रोहित, शुशील शर्मा, धीर सिंह, लीलू नागर,आर्य, रवि चैची, ओमबीर नागर,भंवर सिंह, बिरजू चपराना, हरी शंकर शर्मा, किशन शर्मा, राजवीर चौहान, देशराज चौहान आदि लोग मौजूद रहें l


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share