टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (08 अप्रैल 2024): लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। देशभर में गहमागहमी का माहौल है। वहीं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 08 अप्रैल 2024 को नामांकन वापस लेने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बार मुख्यत: भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेन्द्र नागर और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी के बीच त्रिकोणीय चुनावी दंगल होगा।
गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के नाम
1. समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डॉ महेन्द्र सिंह नागर
2. भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा
3. बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी
4. नेशनल पार्टी से प्रत्याशी किशोर सिंह
5. भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता से प्रत्याशी नरेश नौटियाल
6. सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से प्रत्याशी नारायणेश्वर
7. वीरो के वीर इण्डियन पार्टी से प्रत्याशी भीम प्रकाश जिज्ञासु
8. अखिल भारतीय परिवार पार्टी से प्रत्याशी मनीष कुमार द्विवेदी
9. सुपर पावर इण्डिया पार्टी से प्रत्याशी रण सिंह डुडी
10. जयहिन्द नेशनल पार्टी से प्रत्याशी राजीव मिश्रा
11. लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से प्रत्याशी कु० शालू
12. निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक
13. निर्दलीय प्रत्याशी महकार सिंह
14. निर्दलीय प्रत्याशी मौ० मुमताज आलम
15. निर्दलीय प्रत्याशी शिवम आशुतोष
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।