गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहे मौजूद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 अप्रैल 2024): राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस बाबत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं आज बुधवार, 3 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। डॉ महेश शर्मा नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित सनातन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किए। नामांकन दाखिल प्रकिया के दौरान सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के नामांकन दाखिल करने के समय उनके साथ नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जनार्दन भाटी, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे‌।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को मैदान में उतारा है , वहीं समाजवादी पार्टी से डॉक्टर महेंद्र नागर‌ और बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र सिंह सोलंकी मैदान में है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है। नामांकन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो गई है 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है। नाम निर्देशनों की संवीक्षा के लिए तिथि 05 अप्रैल दिन शुक्रवार, नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। मतदान 26 अप्रैल , दिन शुक्रवार और 04 जून दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share