नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में गांजा बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 मार्च 2024): होली के दिन पूरे गौतमबुद्ध नगर जनपद में नशीले पदार्थों के खरीद बिक्री पर प्रतिबंध रहा। वहीं नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने होली के दिन नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया होली के दिन सोमवार, 25 मार्च को नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर आरोपी प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह और जयदेव गइन पुत्र प्रफुल्ल को सेक्टर-127 पुश्ता रोड के किनारे रखे हुये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर नशीले पदार्थ गांजा को बोरों में लेकर पुश्ता रोड पर होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये तस्करी के उद्देश्य से ओखला की तरफ ले जाने की फिराक में था। आरोपी प्रताप सिंह के कब्जे से बोरे में 34 किलो 200 ग्राम और आरोपी जयदेव गइन के कब्जे से बोरे में 22 किलो 200 ग्राम गाँजा बरामद हुआ है। कुल मिलाकर दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 14 लाख रूपये की कीमत का 56 किलो 400 ग्राम गांजा मिला है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share