Greater Noida: कोतवाली में रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 अगस्त 2024): अगर आप भी रील (Reel) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड करने के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान!, क्योंकि रील बनना आपको जेल भिजवा सकता है। ऐसा ही एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां एक युवक को रील बनाना इतना भारी पड़ गया कि पुलिस ने उसको और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नॉलेज पार्क पर अमन शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी इटहेडा नामक युवक अपनी कार नं0-UP32JQ0214 से आया था, जिसके द्वारा थाना नॉलेज पार्क के मैन गेट से कार को ले जाते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अमन शर्मा व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपरोक्त गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share