प्रभु श्री राम के चरित्र एवं आचरण को सभी आत्मसात करें: ADCP Ashok Kumar | श्री रामलीला कमेटी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (4 अक्टूबर 2024): श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति व देश भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को आयोजित हुई। 3 अक्टूबर को क्षेत्र के इतिहास पर विशेष प्रस्तुति “हिंडन की रफ्तार” का आयोजन हुआ और रामलीला का मंचन हुआ।

एडीसीपी अशोक कुमार ने श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के आयोजन का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कमिटी मेंबर्स ,वरिष्ठ नागरिक ,कलाकारों और मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया। एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा,”भगवान श्रीराम का चरित्र हमे प्रेरित करता है और हमें उनके आचरण का पालन करना चाहिए। रामलीला का आयोजन हमें राम जी के कठिन समय में भी आचारण का पालन करने की प्रेरणा देता है।”

इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपील की कि वह प्रभु श्री राम के चरित्र एवं आचरण का आत्मसात करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share