“गांव चलो” अभियान को सफल बनाने को लेकर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 जनवरी 2024): मंगलवार, 30 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ने तिलपत्ता गोलचक्कर पर “गांव चलो” अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की और कार्यशाला का संचालन ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया।

ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि 4 फरवरी से 11 फरवरी तक सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी ज़िला मंडल के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि गाँव गाँव जायेंगे। जिसमें पार्टी की रीति-नीति एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणक़ारी योजनाओं से आम जनमानस को अवगत कराए। आगे कहा कि अबकी बार भाजपा की 400 सौ सीट के साथ एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी , इस बाबत बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार करें।

ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि संगठन के सभी कार्यों को हमसब मिलकर करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट को पहले से अधिक वोटों से जितेंगे और एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ओबीसी आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी, महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष पवन नागर, राहुल पंडित, सतेंद्र नागर, सुनील भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share