भारी बारिश से सड़को को हुए नुक्सान को भरने के लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण आया एक्शन मोड में

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बारिश के चलते खराब हुई सड़कों को रिपेयर कराने का काम शुरू कर दिया है। बारिश के चलते सड़कों पर जहां भी गड्ढे हुए थे, उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रोजेक्ट विभाग भरने में जुट गया है।

सितंबर में अधिक बारिश होने के कारण ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह सड़कों में गड्ढे हो गए थे। इससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती थी। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल को ऐसे गड्ढे तत्काल भरने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल ने अपने एरिया के गड्ढे चिंहित कर रिपेयर कराने शुरू कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 60 मीटर रोड पर कुछ जगह छोटे-छोटे गड्ढे हो गए थे। उसे रिपेयर करा दिया गया है। इकोटेक थ्री में पैच रिपेयर कराया गया। हबीबपुर के पास ईकोटेक थ्री के सी ब्लॉक में सड़क से रोड़ी उखड़ रही थी। उस पर प्राधिकरण ने पैच रिपेयर का काम करा दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पाम ओलंपिया सोसाइटी के पास की रोड भी उखड़ने लगी थी। उसे भी प्राधिकरण ने रिपेयर करा दिया है। हालांकि बारिश के चलते पैच रिपेयर का काम भी बाधित हो रहा है, लेकिन बारिश रुकते ही सड़कों को रिपेयर करने का अभियान फिर शुरू होगा।

Share