ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वेबसाइट पर अपलोड की वैध यूनिपोल की सूची

ग्रेटर नोएडा। अगर आपके एरिया में कहीं अवैध यूनिपोल लगे हैं तो आप उसकी सूचना प्राधिकरण को दे सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी वैध यूनिपोल की सूची वेबसाइट पर अपलोड करा दी है। पहली बार यूनिपोल की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध यूनिपोल लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल अपने एरिया में अवैध यूनिपोल को चिंहित कर कार्रवाई कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर अब सभी वैध यूनिपोल की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.in) पर अपलोड कर दी है। वैध यूनिपोल के लिए जो जगह तय किए गए हैं, उनमें 60 मीटर रोड पर किसान चौक के पास (दो जगह), गौड़ सिटी के पास 130 मीटर रोड, शारदा विवि के सामने, यमुना प्राधिकरण के दफ्तर के पास सेक्टर ओमेगा वन, पी थ्री गोलचक्कर के पास, एक्सपो मार्ट, सेक्टर चाई वन स्थित आईएफएस कॉलोनी, डेल्टा वन मंदिर के पास, अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट, सेक्टर अल्फा टू की तरफ सिटी पार्क, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, विप्रो रोटरी, हल्दौनी गांव के पास डीएससी रोड पर, कच्ची सड़क, डीएससी रोड पर यामहा कंपनी के पास, सूरजपुर-कासना रोड पर मोजरबेयर कंपनी के पास, डीपीएस स्कूल के सामने, तिगड़ी रोटरी से किसान चौक की तरफ (3 जगह), हिंडन पुल (दो जगह), शाहबेरी रोटरी से एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच (तीन जगह), इकोटेक 12 (दो जगह), टेकजोन -7 (तीन जगह), किसान चौक से सेक्टर दो रोटरी (तीन जगह), हनुमान मंदिर से नया हिंडन पुल (तीन जगह), बिसरख गांव के पास (तीन जगह), गलगोटिया कॉलेज के पास ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर, सेक्टर अल्फा वन रोटरी से पी थ्री रोटरी के पास (दो जगह), यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री प्वाइंट के पास, आम्रपाली ड्री वैली के पास, सेक्टर दो बिसरख रोड, रोजा जलालपुर पुलिस चौकी, वैदपुरा रोटरी, कैलाश अस्पताल के पास, गामा टू रोटरी, ओमैक्स क्नॉटप्लेस रोटरी के पास, एटीएस रोटरी, बीटा टू रोटरी, सीएनजी स्टेशन कासना, तिगड़ी रोटरी से किसान चौक, गौड़ सिटी मॉल के सामने, शाहबेरी रोटरी टू एकमूर्ति रोटरी (दो जगह) व ऐस सिटी के पास जगह शामिल हैं।

प्राधिकरण ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में अगर कहीं अवैध या जर्जर यूनिपोल दिखें तो आप प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47 48 व 49 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8800203912 पर व्हाट्स एप मैसेज भी कर सकते हैं।

Share