बारिश से बेहाल हुआ सेक्टर डेल्टा 2

सोमवार को ग्रेटर नॉएडा शहर में जोरदार बारिश हुयी जिसके चलते कई सेक्टरों में बाड़ जैसी स्तिथि उत्पन हो गयी। इन्ही में से एक सेक्टर रहा डेल्टा 2 | सेक्टर के आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में बारिश की वजह से ड्रेन सिस्टम बिल्कुल फेल हो गया है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पानी निकलने की कोई व्यवस्था सेक्टर में नहीं की जा रही है | पूरे सेक्टर में 6 ब्लॉक है, सभी ब्लॉकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, पैदल निकलने तक के लिए रास्ता नहीं है |

आलोक नागर ने आगे एनपीसीएल से भी नाराज़गी जताई | उन्होंने कहा की एनपीसीएल द्वारा लगातार भारी बिल वसूलने के बावजूद उस हिसाब से सर्विस नहीं दे पा रहा है | सेक्टरों में दो-दो तीन-तीन घंटे की कटौती लगातार इनके द्वारा हो रही है | आए दिन कहीं ना कहीं शॉर्ट फॉल्ट होते रहते हैं, जिसके कारण सेक्टर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |

Share