जनपद में अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पूल बंद नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई: अनीता नागर, उप क्रीड़ाधिकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24/06/2023): बच्चों को स्विमिंग सिखाने के नाम पर स्कूलों में बने पूल कमर्शियल हब बन चुके हैं। जनपद में संचालित निजी स्कूल स्विमिंग पूल का संचालन करने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को देकर पैसा कमा रही है।

गौतमबुद्ध नगर के क्रीड़ा अधिकारी ने निजी स्कूलों में स्विमिंग पूल के नाम पर कमर्शियल एक्टिविटी करने वाले जनपद के 14 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। यह फैसला खेल अधिकारी ने एपीजे स्कूल में चल रहे कमर्शियल स्विमिंग पूल में डूबने से सीए की मौत के बाद लिया है।

टेन न्यूज नेटवर्क से टेलिफोनिक बातचीत में उप क्रीड़ाधिकारी गौतमबुद्धनगर अनीता नागर ने बताया कि जिले में निजी स्कूलों में बने स्विमिंग पूल को कमर्शियल हब बनाकर अवैध रूप से पैसा वसूलने वाले 14 स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। अगर सोमवार तक निजी स्कूलों में अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पूल को उनके संचालकों द्वारा बन्द नहीं किया तो इसकी एनओसी रद्द कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल के नाम और (कंपनी /आपॅरेटर)

1.कैबिड्ज स्कूल सेक्टर 27 नोएडा
( कल्टफिट)

2.कौशल्या वर्ल्ड स्कूल सेक्टर पी.आइ0 12
(तरुन डागर)

3. सेन्फोर्ट वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा।
(तरुन डागर)

4.रामगया स्कूल सेक्टर 50 नोएडा।
(स्कूल ओनर ओ.पी)

5.बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 34 नोएडा
(सुमित शर्मा)

6.एल०पी०एस० ग्लोबल स्कूल सेक्टर 51 नोएडा
(फिट्सो)

7.सफायर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 71 नोएडा।
(फिट्सो)

8.द मिलेनियम स्कूल सेक्टर 119 नोएडा।
(कल्टफिट)

9.अपीजय स्कूल सेक्टर 16ए नोएडा।
(कल्टफिट)

10.बाल भारती स्कूल सेक्टर 21 नोएडा।
(कल्टफिट)

11.मॉर्डन स्कूल सेक्टर 11 नोएडा
(तस्वीर काडियान)

12.इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल सेक्टर 93 बी नोएडा।
(तरुन डागर)

13.ग्रेटर बैली स्कूल सेक्टर ओमेगा 2 ग्रेटर नोएडा।
(यमुना इंटरप्राइजेज)

14.ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल ब्लाक ए ग्रेटर नोएडा।
(रुद्र इंटरप्राइजेज)

Share