रामलीला के मंचन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना एक बड़ा धार्मिक कार्य है: Dr Rakesh Kumar, चेयरमैन, IEML | श्री रामलीला कमेटी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा साइट 4 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव कार्यक्रम में 09 अक्टूबर की लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राकेश कुमार (Dr Rakesh Kumar ,Chairman, IEML) ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित रामलीला समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने श्री राम के जयकारे लगाते हुए सभी कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और नमन किया।

डॉ राकेश कुमार ने कहा, मैं सभी कमेटी के सदस्यों को और ग्रेटर नोएडा में काम कर रही टीम को साधुवाद देता हूं। आप सभी धार्मिक रामलीला के साथ जुड़कर श्री राम जी के आदर्शों को और हमारे संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आजकल के समय में जब लोग सोशल मीडिया में व्यस्त हैं, ऐसे में श्री राम जी के आदर्शों के बारे में रामलीला के मंचन के माध्यम से बच्चों और युवाओं को प्रेरित करना वास्तव में बहुत बड़ा धार्मिक कार्य है।

डॉ. राकेश कुमार ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा, मैं आशा करता हूं कि आप लोग अपने इस प्रयास को आगे भी जारी रखेंगे और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share