ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वीपरों को दी मैनहोल की सफाई के दौरान सुरक्षा की सीख

ग्रेटर नोएडा। गर्मी में मैनहोल की सफाई या प्लगों को तोड़ने के दौरान जहरीली गैस का उत्सर्जन अधिक मात्रा में होने से स्वीपरों के साथ हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग की तरफ से कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी परिसर में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वीपरों ने हिस्सा लिया।

इस शिविर में स्वीपरों को मैनहोल की आधुनिक उपकरणों से सफाई के दौरान जरूरी सुरक्षा मानकों को अपनाने की सीख दी गई। गर्मी के समय मैनहोल व सीवर लाइनों से गैस का उत्सर्जन अधिक होता है। इसे देखते हुए टीम ने स्वीपरों को रोबोट व अन्य आधुनिक मशीनों के प्रयोग से मैनहोल सफाई के दौरान सीवर लाइन से गैस उत्सर्जन की चपेट में आने से बचने के लिए सेफ्टी गियर, जैसे गैस मापने वाले यंत्र, ऑक्सीजन मास्क, हेलमेट इत्यादि के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। सीवर विभाग के प्रबंधक प्रभात शंकर व उनकी टीम ने स्वीपरों को बताया कि अधिकांश हादसे इसलिए होते हैं, क्योंकि लोग हेलमेट, जूता, ग्लब्स आदि पहने बिना ही सफाई करने में जुट जाते हैं। इसलिए सुरक्षा मानकों का जरूर ध्यान रखें। सफाई कर्मियों को बताया गया कि उनको खुद की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है। समय-समय पर अस्पताल में जाकर अपना शारीरिक जांच भी कराना आवश्यक है।

Share