टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के दादरी में कोल्ड स्टोरेज में गौ मांस की पुष्टी होने के बाद से यह मामला गर्माया हुआ है। अब इस मामले में चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि जिले में सिर्फ एक कोल्ड स्टोरेज के पास ही लाइसेंस था, जो गौ मांस की पुष्टी होने के बाद रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा अभी तक की जांच में जिले में पांच और कोल्ड स्टोर का पता चला है, जिनके पास लाइसेंस नहीं मिला है।
जिला उद्यान विभाग के अनुसार, जिले में 15 से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज संचालित हो रहे हैं, जिनकी जांच शुरू कर दी गई है। विभाग ने पांच अवैध कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अगर स्टोरेज के मालिक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया जाएगा।
इस मामले में पुलिस और प्रशासन की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि जांच में अभी तक कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।