गौतमबुद्ध नगर में 23-24 दिसंबर को अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन, इन मार्गों पर जानें से बचें

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 दिसंबर 2023): गौतमबुद्ध नगर के लिए शनिवार और रविवार का दिन काफी खास होने वाला है। शहर में अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन होनेवाला है। ऐसे में पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है। यातायात पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय चौक पुश्ता तिराहा चहड़पुर अंडरपास एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर परीचौक जीरो प्वाइंट हरनंदी कट सेक्टर 168,132,128,126,125 कट चरखा गोलचक्कर महामाया फ्लाईओवर पर प्रतिबंध रह सकता है।

उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री का आगमन

ज्ञात हो कि 24 दिसंबर, रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं सूबे के मुख्यमंत्री और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। विशिष्ट अतिथियों के आगमन को लेकर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बाबत शहर में कई मार्गों को प्रतिबंधित या परिवर्तित किया जाएगा।

रूट डायवर्जन का पूरा प्लान

यातायात पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय चौक, पुश्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, आइएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परीचौक, जीरो प्वाइंट, हरनंदी कट, सेक्टर 168, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाइओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाइओवर, चिल्ला रेड लाइट, सेक्टर 14 ए फ्लाइओवर, फिल्मसिटी फ्लाईओवर पर डायवर्जन रहेगा।

इसके अलावा सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर और माडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेज-तीन यू-टर्न, सेक्टर 60 अंडरपास चौक, एलिवेटेड मार्ग सेक्टर 18 तक कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित व डायवर्ट रहेगा।

असुविधा से बचने के लिए यहां करें कॉल

लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, वाट्सएप नंबर 7065100100 पर संपर्क कर सकते हैं।।

Share