नोटबन्दी ने आम मजदूर वर्ग को पहुँचाया तबाही के कगार पर।
-गंगेश्वर दत्त शर्मा
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिनांक 08.11.2016 से अचानक की गई नोटबन्दी से मेहनत कश मजदूरों की बढ़ती भयंकर परेशानियोंं के खिलाफ सी0आई0टी0यू0 के देशव्यापी विरोध कार्यवाही के तहत मंगलवार 3 जनवरी 2017 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर जोरदार तरीके से धरना/प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। धरनागत लोगों को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोटबन्दी करते समय प्रधानमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाएं खोखली साबित हुई, क्योंकि ना तो मेहनतकश मजदूर किसान को कोई लाभ मिला और न ही हमारे देश में उत्पन्न आतंकवाद व भ्रष्टाचार पर लगाम लगी और न जाली नोट व कालाधन का खात्मा हुआ। उन्होंने कहा कि नोट बन्दी के बाद से जनपद के मजदूरों किसानों, छोटे कारोबारी, दुकान व कारखानेदार, असंगठित क्षेत्र में दिहाड़ी पर काम करने व रेहड़ी-पटरी लगाने एवं रिक्शा, ठेला चलाने वाले और ठेका मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुच गये हैं और बड़े पैमाने पर छंटनी, तालाबन्दी हो रही है जिसके चलते लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं और लगतार पलायन कर रहे हैं जिसे उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं।
दिये गये ज्ञापन में माँग की गई है कि जनपद के सभी बैंकों में छोटे-बड़े नोट र्प्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जायें तथा सभी बड़े उद्योगों में ए0टी0एम0 मशीन लगवायी जाए और उनमें पर्याप्त मात्रा में धन रखवाया जाए, कमागार महिलाओं के लिए बैंकों व ए0टी0एम0 में अलग से सुविधाएं दी जाएं तथा सभी औद्योगिक क्षेत्रों व मजदूर बस्तियों में ए0टी0एम0 की सुविधा व उक्त में भी पर्याप्त संख्या में नोट रखवायें जाएं तथा मेहनतकश मजदूरों के बैंक खाते उनके कार्य स्थल अथवा उनके निवास स्थल के समीप बैंकों में खाते खुलवाएं जायें आदि मांगें उठाई गई हैं। धरना/प्रदर्शन को सीटू नेता राम स्वारथ, मुकेश राघव, भीखू प्रसाद, मदन प्रसाद, लता सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, विकास, राकेश गिल, पारसनाथ गुप्ता, जोगेन्द्र सैनी ने सम्बोधित किया।