विधायक के प्रयासों से ग्रेटर नॉएडा क्षेत् र को मिली यातायात की सौगात


ग्रेटर नॉएडा तथा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए परी चौक, तिलपता चौक तथा चेरी काउंटी चौक से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के नाम से शरू की गयी लगभग 45 किमी० लम्बी बस सेवा को दादरी विधायक तेजपाल नागर के दुवारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ग्रेटर नोएडा, तथा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में यातायात की सुगम सुविधा नहीं होने के कारण यहाँ लोगो को बहुत परेशानी होती थी। जिसके लिए विधायक तेजपाल नागर के दुवारा शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन बस सेवा के नाम से यातायात हेतु बसों की सौगात ग्रेटर नोएडा, तथा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र को मिली।

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन बस सेवा में बस ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर ऐछर, परी चौक, सम्राट मिहिरभोज पार्क, विप्रो क्रोस्सिन, गुलिस्ता, तिलपता, खेडी भनौता, मिलक लच्छी, मिहिर भोज चौक, चेरी काउंटी, शाह्वेरी क्रोशिंग, चार मूर्ति चौक, पर्थला चौक, सै०-71, होशियारपुर, नोएडा डिपो, गोल्फ कोर्स, सै०-37 तक लगभग 45 किमी तक जाएगी। 130 मी० रोड पर भी बस सेवा का इंतजार लम्बे अरसे से किया जा रहा था। इस बस सेवा का लाभ 130 मी० रोड के साथ साथ ग्रेटर नोएडा, तथा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में लम्बे अरसे से किया जा रहा था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के उपस्थित अधिकारियो ने विश्वास दिलाया की दादरी विधायक के प्रयासों से क्षेत्र को प्राप्त हुई बस सेवा को सुचारू रूप से चलाया जायेगा तथा क्षेत्र में लोगो को इसका अधिक से अधिक लाभ दिया जायेगा।

Share