नेशनल कैंप में शारदा विश्वविद्यालय की स्टूडेंट प्रिया शर्मा को चुना बेस्ट कैडेट

नागपुर के ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के नाम पर नेशनल कैंप का आयोजन किया। इसमें ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय की बीटेक थर्ड की स्टूडेंटस और एनसीसी की सिनियर अंडर ऑफिसर प्रिया शर्मा को बेस्ट कैडेट चुना गया साथ ही कल्चरल प्रोग्राम में स्वर्ण पदक जीता।

विश्वविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट यशोधरा राज और डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि इस कैंप यूपी और महाराष्ट्र राज्य के आठ डिस्ट्रिक्ट के दस ग्रुप में 600 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी की एनसीसी की सिनियर अंडर ऑफिसर प्रिया शर्मा को बेस्ट कैडेट चुना गया इस दौरान उन्होंने साउथर्न कमांड के आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह से बातचीत का मौका मिला। इसके पूरे यूपी का प्रतिनिधित्व करते कल्चरल प्रोग्राम में आयोजित एकल डांस में स्वर्ण पदक जीता। डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए खुशी की बात है कि उनके स्टूडेंट्स हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है।

Share