टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (16 अप्रैल 2024): नोएडा में बना वेदवन पार्क जहां एकतरफ काफी सुर्खियां बटोर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा भी वेदवन पार्क की तर्ज पर आयुर्वेद पार्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। आपको बता दें कि वेदवन पार्क 12 एकड़ में बना था तो वहीं आयुर्वेद पार्क 15 एकड़ में बनेगा।
आयुर्वेद से संबंधित सभी पेड़ पौधे पार्क के अंतर्गत लगाए जाएंगे और उन आयुर्वेदिक पौधों से होने वाले इलाजों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी। हालांकि यह पार्क आयुर्वेद के इतिहास और उसकी महत्व एवं आयुर्वेद से होने वाले इलाजों को प्रकाशित एवं प्रसारित करेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयुर्वेद पार्क का उपहार दिया जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।