अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे किसानों ने दे दी चेतावनी, इस तारीख तक नहीं हुआ समाधान तो लेंगे बड़ा फैसला

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18 अक्टूबर 2023)

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे किसानों का आज नौवां दिन है।आज के धरने की अध्यक्षता जीतराम नागर कनरासी एवं संचालन अनित कसाना ने किया।

किसान नेता पवन खटाना ने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर गांव-गांव में मीटिंग कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में किसानों को पहुंचने की अपील कर रहे हैं। 21 अक्टूबर को अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तीनों विकास प्राधिकरणों के खिलाफ महापंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी।

क्या है उनकी मांग

1.गौतम बुद्ध नगर के किसी भी गांव के नए अधिग्रहण से पूर्व सर्किल रेट में बढ़ोतरी हो।

2.जेवर एयरपोर्ट के विस्थापित नीति में हो बदलाव।

3.किसानों का 64.7% का प्रतिकार दनकौर जगनपुर अट्टा फतेहपुर से प्रतिकार का वितरण तुरंत शुरू किया जाए।

4.नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण एवं यमुना विकास प्राधिकरण किसानो की आबादी को जहां है जैसे है उसे छोड़ दिया जाए।

5.गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों को 10% आवासीय भूखंड दिया जाए जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के नगला हुकम सिंह, रनैहरा, कुरेम, नीमका, खाजपुर, दनकौर, नवादा, इमलिया, जुनेदपुर, महमूदपुर गुर्जर, डेरीन आदि सैकड़ो गांव के किसान मौजूद रहे।।

Share