जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आहवान करते हुये, जानकारी दी है कि जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से विगत वर्षो के भॉति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रांे में संचालित ग्राम लोक शिक्षा केन्द्र पर साक्षरता परीक्षा प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित करायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि साक्षरता निदेशालय द्वारा इस वर्ष परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकतें है। उल्लेखित परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ग्राम लोक शिक्षा केन्द्र पर जाकर अपना पंजीकरण फार्म भरकर जमा करा सकतें है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी किसी कारण से अपना पंजीकरण नही करा पाये, वह अभ्यर्थी अपना पंजीकरण परीक्षा के दिन भी करा सकतें है। परीक्षा में 3 बजे के बाद अभ्यर्थी को भाग लेने के अनुमति नही दी जायेगी।
श्री सिंह ने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि परीक्षा मंे सफल अभ्यर्थी अपनी आगे की पढाई जारी रख सकते है, तथा जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से चलाये जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वः रोजगार जैसे सिलाई, कढाई, ब्यूटीशियन, फ्रैब्रिक, पेन्टिंग, टेडी बीयर का कार्य कर अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकतें है। उल्लेखित परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही देय नही होगा।