‘प्रयास’ की टीम द्वारा मायवुड्स सोसाइटी में एजुकेशनल फेयर का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/08/2023): ग्रेनो वेस्ट कि महागुन माइवुडस सोसाइटी में ‘प्रयास हेल्थ, सोशल एवं एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट’ द्वारा रविवार को सोसाइटी के बच्चों के लिए एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि पाण्डेय अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर विकास समिति, डायरेक्टर सर्वोदय हॉस्पिटल देवयानू गुप्ता, निकिता गुप्ता और मंथन स्कूल की सीनियर अध्यापिका शानू एवं आशिमा उपस्थित रही।

गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्ष एवं समाजसेवी रश्मि पाण्डेय ने प्रयास की सराहना करते हुए कहा‌ कि इस तरह से सभी शैक्षिक संस्थानों को एक मंच पर लेकर आना एक सराहनीय पहल है जिसका लाभ बच्चो और अभिभावकों को होगा। बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चो को अपने गुरुजनों माता पिता की बात मानना बहुत ज़रूरी है साथ ही समय का सही सदुपयोग “टाइम मैनेजमेंट” भी आवश्यक है।

एजुकेशनल फेयर में अशोका यूनिवर्सिटी, मानव रचना, एसएआईटीएम इंस्टीट्यूट, एलेन एकेडमी, विद्यामंदिर, आकाश तथा सीएमसी कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इंडियन यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट ने भाग लिया और सोसाइटी के बच्चों को अपने कैरियर के सही मार्ग को चुनने के कई सुझाव और रास्ते बताएं। इसके साथ-साथ एजुकेशन फेयर में विदेश की यूनिवर्सिटी नियाग्रा तथा विदेशी यूनिवर्सिटी के ऐडमिशन काउंसलर इनविक्टस एडुटेक , एसेंस पॉइंट तथा एजुयोक्राफ्ट ने भी शिरकत की और सोसाइटी के बच्चों को विदेश की यूनिवर्सिटी में चल रहे सभी कोर्स, डिग्री तथा अन्य ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के एडमिशन के विषय में जानकारी दी। सोसाइटी में रह रही एक फिजियोमैट्रिक्स काउंसलर ने भी फेयर में हिस्सा लिया और बच्चों का फिजियोमेट्रिक टेस्ट लेकर उनके पेरेंट्स के साथ काउंसलिंग कर उनको अनेक सुझाव दिए।

फेयर में आए मुख्य अतिथियों ने प्रयास टीम के इस कदम की सराहना की तथा एक ही सोसाइटी में रह रहे भिन्न-भिन्न स्कूलों के बच्चों को एक साथ देश एवं विदेश की यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को उपलब्ध कराने के इस प्रयोग को सराहा तथा आगे चालू रखने का सुझाव दिया।।

Share