कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गलगोटिया संस्थान कर रहा हर संभव मदद, राहत कोष में दी 11 लाख धनराशी

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिये आज पूरा देश एकजुट है। शिक्षण संस्थान भी इस महामारी से निपटने के लिये अपनी एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इसी कड़ी में ज़िला गौत्तमबुद्ध नगर के गलगोटियास विश्वविद्यालय और गलगोटिया कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी ने उ० प्र० मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दस लाख रूपये की अंशदान राशि सहायता के रूप में प्रदान की है। इसके साथ-साथ ही अभी तक लगभग तीस हज़ार से ज्यादा ज़रूरतमंद लोगों के लिये नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्री के भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से की गयी है। जो अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। कोरोना की इस लड़ाई में जो सरकारी मैडीकल स्टाफ़ ड्यूटी में लगा हुआ है उनके लिये भी गलगोटियास विश्वविद्यालय ने विशेष रूप 2200 बैड और 2000 सैंनेटाइजर की बोटल्स भेजकर जन सेवा के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Share